शेयर बाजार की पारिभाषिक शब्दावली - सेलिंग प्रेशर

सेलिंग प्रेशर : शेयर बाजार में यह शब्द प्रचलित होने के साथ-साथ घबराहट फैलाने वाला है। इसका अर्थ है बिकवाली का दबाव। जब शेयर बाजार में निरंतर या बड़ी मात्रा में बिकवाली होने लगे तब ऐसी स्थिति को सेलिंग प्रेशर कहा जाता है। इससे बाजार मंदी की ओर जाता है। सेलिंग प्रेशर पूरे बाजार का भी हो सकता है या एफआईआई या म्युच्युअल फंड जैसे समूह का भी हो सकता है। जब किसी एक वर्ग द्वारा बिकवाली का दबाव हो तो ज्यादा चिंता की बात नहीं परंतु जब यह दबाव सभी वर्गों में हो तो ऐसी स्थिति चिंतादायक होती है।

Comments

Popular posts from this blog

शेयर बाजार की पारिभाषिक शब्दावली - युलिप

शेयर बाजार की पारिभाषिक शब्दावली - टर्नअराउंड

शेयर बाजार की पारिभाषिक शब्दावली - यूसीसी